KHABAR : शराब ठेकेदार मनमानी दर पर बेच रहे हैं शराब और बीयर की बोतलें, ग्राहकों ने लगाया आरोप, पढे़ अबरार पठान की खबर
खरगोन जिले की कसरावद में शराब दुकानों में खुलेआम निर्धारित दर यानी प्रिंट दर से अधिक शराब पर बेचे जाने के मामले में आबकारी अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। ऐसा ही मामला कसरावद नगर की शराब दुकान पर देखने को मिला। जहां इंदौर रोड वाली शराब दुकान में वायरल विडियो में विवाद की स्थिति पैदा हो गई। विवाद देखते पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के बावजूद नगर की दुकान में अधिक दर पर शराब बेचना बंद नहीं हो रहा है। ग्राहकों द्वारा आरोप लगाया गया है कि निर्धारित दर पर ही शराब की मांग करते हैं उसे शराब नहीं दी जाती है वही जिन ग्राहको द्वारा बिल की मांग की जाती है उसके साथ शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा गाली गलौज की जाती है लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि शराब दुकान की रेट लिस्ट भी नहीं लगाई गई है। इस तरह की पहले भी शिकायत हुई थी मनमाने रेट पर शराब बेचने की फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।