NEWS : हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधों का वितरण जारी, नागरिकों से की अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़। प्रदेश को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दिशा में राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान व्यापक स्तर पर संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र, चित्तौड़गढ़ पर आमजन के लिए विभिन्न फलदार एवं छायादार पौधे रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उप निदेशक उद्यान, डॉ. शंकर लाल जाट ने बताया कि नागरिकों को कम दरों पर गुणवत्तापूर्ण पौधे प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि हर व्यक्ति अपने घर, खेत एवं आस-पास के क्षेत्र को हरा-भरा बना सके।
उन्होंने बताया कि सीताफल ग्राप्टेड के 11500 पौधे 60 रूपये प्रति पौधा, सहजन के 4000 पौधे 25 रूपये प्रति पौधा, सीताफल बीजू के 13500 पोधे 25 रूपये प्रति पौधा, जामून के 3200 पौधे 25 रूपये प्रति पौधा, नींबू के 2200 पौधे 25 रूपये प्रति पौधा, आंवला के 2200 पौधे 15 रूपये प्रति पौधा, नीम के 700 पौधे 20 रूपये प्रति पौधा, पेशन फुट के 5000 पोधे प्रति पौधा 25 रूपये एवं कंरज के 2000 पौधे 20 रूपये प्रति पौधा की दर पर उपलब्ध है। केन्द्र से पौधे प्रातः 9.30 बजे से सांयकाल 6 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है।