KHABAR : मनासा में विधानसभा स्तरीय बीएलओ प्रशिक्षण प्रारंभ, जनपद सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर दे रहे विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण, पढ़े खबर
नीमच। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र 228 मनासा में समस्त (248) मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण जनपद सभाकक्ष मनासा में 9 जुलाई 2025 से 11 जुलाई 2025 तक पाँच सत्रों में आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा बीएलओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का समय प्रातः 10.30 से सांय 5.00 बजे तक निर्धारित है। विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण में गतिविधियों के माध्यम से सहज व सरल तरीके से रोल प्ले द्वारा फार्म 6,7,8 को सही तरीके से भरने, फिल्ड में आने वाली समस्याओं का हल बताया जाएगा। प्रशिक्षण के अंत में सभी का ऑनलाईन टेस्ट लिया जाएगा। बुधवार को मास्टर ट्रेनर लालाशंकर कथेरिया, बाबूलाल पाटीदार, ज्ञानसिंह कछावा, भारतसिंह चौहान ने प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (भारत निर्वाचन) रश्मि श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर किरण सिंह आंजना व अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनासा पवन बारिया भी उपस्थित थे।