KHABAR : मां बनने की उम्र वहीं जब तन और मन की तैयारी सही, 11 जुलाई से 11 अगस्त तक मनाया जायेगा विश्व जनसंख्या माह, विश्व जनसंख्या माह के अंतर्गत परिवार नियोजन के लिए किया जाएगा प्रेरित, पढ़े खबर
मंदसौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस चौहान द्वारा बताया गया कि, प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगो के बीच में बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणामों से अवगत कराना है। यह आवश्यक है कि हम विकराल रूप ले चूकी जनसंख्या वृद्धी को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कदम उठाऐ। इसके लिये शासन द्वारा अनेक प्रकार की परिवार नियोजन कार्यक्रमों/योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक विश्व जनसंख्या माह मनाया जायेगा। इसी के अंतर्गत 11 जुलाई 2025 को प्रातः 9रू00 बजे एक विशाल जागरूकता रैली के साथ इसकी शुरुआत होगी। यह रैली जिला चिकित्सालय मन्दसौर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला प्रशिक्षण केंद्र पर समाप्त होगी।