NEWS : कचरा बिनने वाले बच्चों का कराया स्कूल में दाखिला, जिला पुलिस की कालिका पेट्रोल यूनिट की अनूठी पहल, मासूमों के जीवन में आएंगे सकारात्मक बदलाव, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़। गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने और उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लक्ष्य से जिले की कालिका पेट्रोलियम यूनिट ने पहल करते हुए शहर के 6 बच्चों का गांधीनगर कच्ची बस्ती स्कूल में दाखिला करवाया। वहीं बच्चों के माता-पिता को उनकी शिक्षा अनवरत रखने का प्रण भी दिलवाया।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि शहर में संचालित पुलिस की कालिका पेट्रोलियम यूनिट की महिला कांस्टेबल प्रियंका व पुष्पा ने शहर में भ्रमण के दौरान कुछ बच्चों को चिन्हित किया जो कचरा बिन रहे थे। उनके मन मे इन बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का विचार आया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल मुकेश सांखला के निर्देश पर शहर में कचरा बिनने वाले छः बच्चों को चिन्हित कर उनके माता-पिता को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए गांधीनगर कच्ची बस्ती में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले तीन बालक व तीन बालिकाओं को शहर के गांधीनगर स्थित कच्ची बस्ती स्कूल में दाखिला करवाया।
एएसपी सांखला ने बताया कि इन प्रयासों से न केवल बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा बल्कि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव भी आएंगे।