REPORT : नीमच के पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागृह में हुआ जिला स्तरीय जनसुनवाई व सीएम हेल्पलाइन शिविर का आयोजन, एसपी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश, पढ़े खबर
नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागृह में जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में सीएम हेल्पलाइन की लेवल 1 से 3 तक की 27 शिकायतों का संतोषजनक निराकरण किया गया, वहीं जनसुनवाई के अंतर्गत 40 आवेदकों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जायसवाल ने अधिकारियों को आवेदनों का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि विवाद, पुलिस कार्रवाई, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि से संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया, सीएसपी किरण चोहान, एसडीओपी शाबेरा अंसारी, रोहित राठौर, डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा निकिता सिंह, जिले के समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रमुख तथा आवेदक उपस्थित रहे।