KHABAR : राखी के त्योहार पर सुभाष शाखा ने 20 निर्धन परिवारों को राखी गिफ्ट पैक उपहार किए वितरित, खुशी से खिल उठे चेहरे, पढ़े खबर

वौइस् ऑफ़ मप्र

नीमच। भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के पावन पर्व पर "भारत विकास परिषद – सुभाष शाखा, नीमच" द्वारा एक प्रेरणादायी सेवा कार्य करते हुए 20 निर्धन परिवारों को ‘’सम्पूर्ण राखी गिफ्ट पैक”  ( एक नई साड़ी मिठाई का पैकेट नारियल राखी नगदी राशि बिस्कुट चॉकलेट)  का वितरण किया गया। यह आयोजन रोटरी डायमंड पार्क, गोमाबाई रोड, नीमच पर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग तक पर्व की खुशियाँ पहुँचाना एवं भारतीय संस्कृति के मूल भाव – सेवा, समर्पण और संस्कार – को जीवंत करना रहा। समरसता का भाव पैदा करना
इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारी–

अध्यक्ष: ललित राठी सचिव: मनीष गर्ग कोषाध्यक्ष: राकेश खंडेलवाल महिला प्रमुख: मीनाक्षी मालू संस्कार प्रमुख संध्या राठी
तथा सदस्य संतोष बंसल, सुनील खंडेलवाल, प्रवीन जैन, सुरेश शर्मा अनिल पांडे  राजेश परवाल प्रमोद मालू , अरविंद ढींगरा एवं प्रमोद मालू मातृशक्ति से सुनीता परिवार गोरी खंडेलवाल सहित अन्य परिषद सदस्यग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर प्रेमपूर्वक उपहार प्रदान किए और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। भारत विकास परिषद ऐसे सेवा कार्यों के माध्यम से सामाजिक सौहार्द, संस्कार और सहयोग की भावना को लगातार मजबूत कर रही है।

संबंधित खबरे