KHABAR : जेएसजी उड़ान संगिनी का अनोखा सम्मान कार्यक्रम, गरीब बस्तियों में बेटियों के जन्म का सच्चा जश्न, दिखावे की संस्कृति को दी चुनौती, पढ़े खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

नीमच। बेटियों के सम्मान और उनके जन्म को सच्चे मायनों में उत्सव का रूप देने का प्रेरक उदाहरण जेएसजी उड़ान संगिनी नीमच ग्रुप ने पेश किया। ग्वालटोलीदृबरुखेड़ा मार्ग स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में 8 नवजात बेटियों और उनकी माताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माया वीरवाल द्वारा नवकार मंत्र के साथ हुई, जिससे पूरे आयोजन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। माताओं का पारंपरिक तरीके से स्वागतकृतिलक, माला एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया। उन्हें साड़ी, मेंहदी, बिंदी, नेल पेंट और श्रृंगार सामग्री भेंट की गई, साथ ही पौष्टिक आहार की किट प्रदान कर मातृत्व के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखा गया। इसके अतिरिक्त, गाडोलिया बस्ती की अन्य महिलाओं और बच्चियों को 12 बेबी किट और खिलौने वितरित किए गए, जिससे माहौल खुशी से भर उठा। ग्रुप की कन्वीनर कीर्ति मोड़ी ने कहा बेटियां दो जहां को रोशन करती हैं, वे समाज को नई दिशा देती हैं। हमें उन्हें समान अवसर देना ही सच्चा सम्मान है। इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष भावना कांठेड़, सचिव विनिता कांठेड़, कोषाध्यक्ष लाड़ बोड़ावत, सह-सचिव मीना नलवाया, सह-कोषाध्यक्ष हर्षिता मोगरा और कार्यकारिणी सदस्य माया वीरवाल की सक्रिय भागीदारी रही। समापन पर आभार विनिता कांठेड़ ने व्यक्त किया। इस आयोजन ने उन संगठनों को स्पष्ट संदेश दिया, जो केवल नाम और प्रचार के लिए जिला अस्पतालों में जाकर बेटियों का दिखावटी सम्मान करते हैं। जेएसजी उड़ान संगिनी ने साबित किया कि सच्ची सेवा वहीं होती है, जहाँ उसकी सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है गरीब बस्तियों और आंगनवाड़ियों में। यह कार्यक्रम तड़क-भड़क और मंचीय दिखावे के बजाय संवेदना और समर्पण से की गई सेवा का मिसाल बन गया।

संबंधित खबरे