BIG REPORT : नीमच में हर्षाेल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व, जिला जेल कनावटी में दिखा भावुक नजारा, बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध लिया ये वचन, पढ़े खबर
नीमच। देशभर की तरह नीमच में भी रक्षाबंधन का पावन पर्व सोमवार को बड़े ही हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। हालांकि इस बार सबसे भावुक और हृदयस्पर्शी दृश्य कनावटी स्थित नीमच जिला जेल में देखने को मिला। सलाखों के पीछे कैद भाइयों को राखी बांधने के लिए दूर-दराज से बहनों का सैलाब उमड़ पड़ा। रक्षाबंधन से पहले ही राखियों का बाजार सज गया था। पर्व के एक दिन पूर्व से ही बाजारों में महिलाओं और युवतियों की भारी भीड़ देखी गई। शनिवार सुबह से ही मुख्य बाजारों में चहल-पहल बनी रही।
जेल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम-
रक्षाबंधन पर्व पर जेल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के बीच वातावरण में बस एक ही भावना व्याप्त थी प्यार, स्नेह और वात्सल्य की। मध्य प्रदेश शासन के जेल विभाग के निर्देशानुसार महिला आरक्षकों की मौजूदगी में सघन सुरक्षा और तलाशी की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। इस विशेष अवसर पर करीब 273 बहनों ने अपने कैद भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके मंगल भविष्य और शीघ्र रिहाई की प्रार्थना की। कई बहनों की आंखों में आंसू थे, लेकिन इन आंसुओं में दर्द से अधिक अपने भाई को जल्द आज़ाद देखने की उम्मीद और दुआएं थीं।
राखी बांधने के बाद लिया सम्मानजनक जीवन व्यतीत करने का वादा-
भाइयों को मिठाई खिलाने के बाद बहनों ने उनसे वादा लिया कि वे जेल से बाहर आने के बाद समाज में सम्मानजनक जीवन व्यतीत करेंगे। इस दौरान जेल कैंटीन की ओर से मिठाइयों की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे माहौल में मिठास और बढ़ गई। खास बात यह रही कि जहां एक ओर पुरुष बंदियों को बहनों ने राखी बांधी, वहीं महिला बंदियों को उनके भाइयों ने राखी अर्पित की। यह दृश्य इस बात का प्रमाण था कि सलाखों के पीछे भी रिश्तों की डोर उतनी ही मजबूत रहती है जितनी बाहर।