KHABAR : कंबल केंद्र में स्व-सहायता समूहों ने किया हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन, पूर्व मंत्री कैलाश चावला ने स्टॉलों तक पहुंचकर किया अवलोकन, पढ़े खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

मंदसौर। मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत मन्दसौर प्रबंधक दिनेश कुमार रैकवार द्वारा बताया गया कि म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत के तत्वावधान में संचालित स्व-सहायता समूहों की दीदियों द्वारा हस्तनिर्मित एवं स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है यह प्रदर्शनी कंबल केंद्र, मंदसौर में आयोजित की जा रही है, जहाँ विभिन्न स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्त्र, हस्तशिल्प सामग्री, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, खाद्य पदार्थ एवं अन्य नवीन और स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। ये सभी उत्पाद बिक्री हेतु भी उपलब्ध हैं। जिससे स्थानीय महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिल रहा है। 
इस अवसर पर पूर्व मंत्री कैलाश चावला ने प्रदर्शनी स्थल पर पहुँचकर विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और दीदियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ ग्रामीण महिलाओं की आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वह अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी स्थल पर पहुँचें, स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं तथा ग्रामीण महिलाओं के आत्मनिर्भरता के प्रयासों को प्रोत्साहन दें।

संबंधित खबरे