KHABAR : देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर, नगर पालिका ने निकाली भव्य तिरंगा रैली, विधायक, नपाध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी सहित यह रहे शामिल, पढ़े खबर

वौइस् ऑफ़ मप्र

नीमच। हर घर स्वच्छता- हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा 13 अगस्त की शाम भव्य तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली को विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

करीब 4 किलोमीटर लंबी इस रैली में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा आमजन शामिल हुए। रैली में दो व चार पहिया वाहनों के साथ नगर पालिका के सजे-धजे वाहन भी आकर्षण का केंद्र रहे।

रैली मार्ग पर जगह-जगह पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। 40 भारत माता चौराहा पर सीआरपीएफ बैंड ने देशभक्ति के तराने प्रस्तुत किए। शहरभर में जोशीले नारों और गीतों से देशभक्ति का माहौल बन गया।

तिरंगा रैली बंगला नंबर 60 से शुरू होकर लायंस चौराहा, फव्वारा चौक, शोरूम चौराहा, अंबेडकर रोड, लायंस डेन होते हुए नगर पालिका कार्यालय में संपन्न हुई। अभियान के तहत 14 अगस्त को पारसी बावड़ी पार्क व महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं माल्यार्पण कर रैली निकाली जाएगी।

संबंधित खबरे