BREAKING NEWS : पुलिस थाने से निकलने के बाद, 35 वर्षीय एक पेंटर की चाकू मारकर की गयी हत्या, पढ़े खबर
इंदौर। सिद्धार्थनगर में शुक्रवार रात तीन बदमाशों ने 35 वर्षीय प्रकाश देवीलाल पेंटर की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपितों ने पेंटर की बेटी के साथ मारपीट कर दी थी। वह थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को फटकार कर रवाना कर दिया। एक घंटे बाद आरोपितों ने उसे चाकू मार दिए। अन्न्पूर्णा थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
घटना रात करीब 12.30 बजे आइडीए मल्टी की है। प्रकाश के बेटे हरीश के मुताबिक आरोपित मल्टी की दूसरी मंजिल पर रहते है। रात लगभग 10 बजे 15 वर्षीय बहन नंदिनी सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी। आरोपित दीपक व रामभाऊ ने उसे चांटे मार दिए। पिता प्रकाश बातचीत करने गए तो उनके साथ भी विवाद किया और गालियां देकर भगा दिया। वह रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे तो आरोपित दीपक भी आ गया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसवालों ने दोनों को समझाइश दी और रवाना कर दिया।
साहब ने दीपक को डंडे मारे, पिता को फटकारा
हरीश के मुताबिक थाने में पूरी घटना बताई लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी। वहां मौजूद एक साहब ने दीपक को डंडे लगाए। मेरे पिता को भी फटकार लगाई और कहा दोनों एक जगह रहते हो फिर क्यों लड़ रहे हो। पिता ने भी समझा जहां रहना है वहां लड़ाई क्यों करना। दोनों पक्ष घर आ गए। रात करीब 12.30 बजे आरोपित दीपक, रामभाऊ और शिवदास ने प्रकाश पर चाकुओं से हमला कर दिया। हरीश गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर गया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक आरोपितों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।