PUNYATITHI : शिद्दत से याद किए गए हरीश, गृह ग्राम समाधी स्थल पर अर्पित की श्रद्धांजलि, नीमच में किया स्वेच्छिक रक्तदान, पढें खबर
नीमच। मालवा-मेवाड़ में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हरीश जी आंजना की 11 वीं पुण्य तिथि पर गृहग्राम केसुंदा में स्वर्गीय हरीश जी समाधि पर परिवाजनों और स्नेहीजनों ने पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धासमुन अर्पित किए। राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, भरत आंजना, पूरण आंजना और विक्रम आंजना सहित आंजना परिवार ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर नीमच में हरीश जी की स्मृति में बड़ी संख्या में युवाओं ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। नीमच के ब्लड बैंक में स्वर्गीय हरीश जी की स्मृति में 55 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी विक्रम आंजना नीमच पहुंचे और उन्हें स्वर्गीय हरीश जी आंजना की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। इस अवसर पर नीमच छोटी सादड़ी से युवा पहुंचे और स्वेच्छिक रक्तदान किया। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष उदय निवास पर रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं हो पाया लेकिन नीमच के ब्लड बैंक में युवाओं में ने उनकी स्मृति में मानव जीवन बचाने के लिए रक्तदान किया। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ओम दीवान, गोपाल आंजना, छोटी सादड़ी के नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा, दिनेश चान्दना नपा राजस्व अधिकारी, धीरज जैन, अमर सिंह आंजना, ग्राम धनेरिया कला के सरपंच प्रतिनिधि निर्मल राठौर, यादव महासभा अध्यक्ष राकेश सोन, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष जगदीश मालवीय, विष्णु चंद्रवंशी, मनोहर गुर्जर, दशरथ मालवीय, मुकेश पाटीदार जीरन, छोटी सादड़ी से शिल्पन साहू, मोनू बन्ना, पंकज पूर्बिया, सुमित शर्मा, पंकज शर्मा, सुमति कंजाड़ा , लाला जाट, कैजार भाई, अमानत खान, सहित अनेक युवाओं ने रक्तदान किया।