NEWS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 375 रन का टारगेट, पढ़े खबर
सिडनी l भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मेजबान टीम ने निर्धारित पचास ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए गए हैं। कप्तान एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने शानदार शुरुआत दी। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 156 रन पर लगा, जब डेविड वार्नर 28वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर राहुल के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं दूसरा विकेट शतकवीर एरोन फिंच का रहा जिन्होंने 124 गेंद पर 114 रन बनाए। बुमराह की गेंद पर राहुल ने उनका कैच पकड़ा। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 40.4 ओवर में 271 रन बना लिए हैं। मार्कस स्टोइनिस बिना कोई रन बनाए चहल की गेंद पर विकेट कीपर राहुल के हाथों कैच आउट हुए।
चौथा विकेट ग्लेन मैक्सवेल का रहा, जिन्होंने 45 रन बनाए और शमी की गेंद पर जड़ेजा ने कैच आउट किया। पांचवें विकेट के रूप में मारनस लेबुस्चगने महज 2 रन बनाकर सैनी की गेंद पर धवन के हाथों कैच आउट हो गए।
विराट कोहली की कप्तानी में शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल को अंतिम इलेवन में शामिल किया गया है। करीब 9 माह बात यह पहला मौका है जब दर्शकों की मौजूदगी में कोई क्रिकेट मैच खेला जाएगा। सिडनी में क्षमता से आधे दर्शकों को टिकट बेचे गए हैं। टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली के पास है, जिन्हें इस सीरीज में रोहित शर्मा की कमी खल सकती है। वहीं कंगारू टीम की कमान एरोन फिंच के पास है। आईपीएल की धमाल के बाद टीम इंडिया के यह दौर अग्नि परीक्षा जैसा होगा। सिडनी की पिच गेंदबाजों को सपोर्ट करती है। हालांकि यह पिच भारतीय बल्लेबाजों का रास आती है। इसलिए मुकाबला रोचक हो सकता है।
प्लेइंग इलेवन:
भारत: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कैप्टन), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कैप्टन), स्टीवन स्मिथ, मारनस लेबुस्चगने, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।