BREAKING NEWS : बलात्कार के आरोपी को बचाने के लिए 25 लाख रुपए मांग, आरोपी से की थी वाट्सएप्प कॉल पर बात, पढ़े खबर
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले एसपी मनीष अग्रवाल की ओर से बलात्कार के आरोपी को बचाने के लिए 25 लाख रुपए मांगने के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे है। बताया जा रहा है कि एसपी ने आरोपी से वाट्सएप्प कॉल पर बात की थी। साथ ही उससे चैट भी की गई थी। बाद में इसी आरोपी ने एसपी पर 25 लाख रुपए मांगने की शिकायत सरकार तक पहुंचाई। शिकायत पर शुरू हुई सर्तकता शाखा की जांच में यह जानकारी सामने आई है।
बता दें कि मामला दौसा जिले के सिकंदरा थाने में दर्ज एक मुकदमें से जुड़ा है। आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने बलात्कार का मामला 31 जुलाई को दर्ज कराया था। मामले में खुद आरोपी ही पहले एसपी मनीष अग्रवाल से मिला था। उसने कहा था कि उसे फंसाया जा रहा है। इसके बाद जांच सिकंदरा थाने से ट्रांसफर कर मानपुर सीओ को दी गई थी। आरोपी का कहना हैे कि इसके बाद गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया गया। इसके बाद आरोपी ने एक कैबिनेट मंत्री के माध्यम से सरकार तक इस संबंध में शिकायत पहुंचाई। सतर्कता शाखा की जांच के दौरान एसपी और बलात्कार के आरोपी के बीच मोबाइल पर बातचीत के साक्ष्य पेश किए गए है। इनमें आरोपी से वाट्सएप्प कॉल के जरिए बात होने के साक्ष्य भी शामिल है। एक मैसेज की जानकारी भी दी गई है।
सूत्रों की मानें तो सतर्कता शाखा की जांच पूरी हो चुकी है। लेकिन, अंतिम निर्णय बलात्कार के मामले के कारण रोका हुआ है। अधिकारी बलात्कार मामले की जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे है। यह जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतलाल कर रहे है।