OMG ! ट्रैक्टर में लगे कल्टीवेटर में फंसा बाइक चालक, घटना स्थल पर ही मौत, पढें खबर
दतिया। धीरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खाईखेड़ा में दतिया-सेंवढ़ा रोड स्थित नहर की पुलिया पर एक बाइक चालक ट्रैक्टर के पीछे लगे कल्टीवेटर से टकराकर उसी में फंस गया जिससे बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार शाम साढ़े सात बजे की बताई गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के जिला अस्पताल भेजा।
पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम सेंगुवां निवासी अनूप पुत्र परशुराम मांझी ने धीरपुरा पुलिस को बताया कि उसके परिवार काही जीतू (30) पुत्र आशाराम केवट शनिवार शाम साढ़े सात बजे दतिया से वापस अपने घर सेगुवां जा रहा था।
वह जैसे ही ग्राम खाईखेड़ा के पास पहुंचा तभी दतिया-सेंवढ़ा रोड स्थित नहर की पुलिया पर सामने आ रहे ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में बाइक टकरा गई जिससे बाइक चालक जीतू कल्टीवेटर में फंस गया और उसकी मौत हो गई।