BREAKING NEWS: गैर सरकारी लोगों के पास बड़ी संंख्या में कोरे राशन कार्ड मिलने के मामले में सहायक आपूर्ति अधिकारी निलंबित, पढें खबर
भोपाल। राजधानी में गैर सरकारी लोगों के पास बड़ी संंख्या में कोरे राशन कार्ड मिलने के मामले में भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत ने सहायक आपूर्ति अधिकारी दिनेश कुमार अहिरवार को निलंबित कर दिया है। इसके पूर्व इस मामले में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मयंक द्विवेदी और प्रताप सिंह का निलंबन हो चुका है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि यह फर्जीवाड़ा कब से चल रहा था। अब कमिश्नर कियावत ने सहायक आपूर्ति अधिकारी दिनेश अहिरवार को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
शहर में पिछले दिनों चांदबड़ क्षेत्र में राशन दुकान के सेल्समैन के घर से करीब 800 राशन कार्ड बरामद किए गए थे। खास बात यह थी कि यह सभी राशन कार्ड कोरे थे और इन पर किसी का नाम भी नहीं लिखा हुआ था। इस वजह से यह आशंका जताई गई कि फर्जी ढंग से ये राशन कार्ड बनाए जाते हैं। इन राशन कार्डों पर सील और हस्ताक्षर भी मिले थे। इस मामले का खुलासा होने के बाद से विभागीय जांच भी चल रही है। अब तक यह उक्त सेल्समैन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।