BREAKING NEWS : रात के समय पैट्रोल भराने जा रहे हैं तो हो जाओ सावधान, कहि आप के साथ ना हो जाये ऐसा, पढ़े खबर
जयपुर। पैट्रोल पंप पर पैट्रोल भराने के दौरा हुए जबरदस्ती के विवाद के बाद दो युवकों ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा। उसके सिर पर बीयर की बोतल दे मारी और उसके बाद कार में उसका अपहरण करने की कोशिश की। बाद में अन्य लोगों ने उसे बचाया तो मारपीट करने वाले वहां से फरार हो गए। घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पीडित देवेन्द्र सिंह की शिकायता पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि श्याम नगर थाना क्षेत्र मे रहने वाले देवेन्द्र सिंह वैशाली नगर स्थित पैट्रोल पंप पर पैट्रोल भरा रहे थे। इसी दौरान बाइक के पीछे एक कार आई और कार में बैठे युवक ने बार—बार हॉर्न देना शुर कर दिया। देवेन्द्र अपनी बाइक की टंकी को लॉक कर ही रहे थे कि इसी दौरान कार से एक युवक उतरा और देवेन्द्र को पीटने के बाद उसके सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। जिस समय यह वाक्या हुआ उस समय रात के करीब साढ़े दस बज रहे थे।
इस कारण पैट्रोल पंप पर सीमित स्टाफ के साथ ही गिने चुने ग्राहक ही थे। मारपीट और बोतल फोडने के बाद भी कार सवार दोनो बदमाशों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो दोनो ने मिलकर देवेन्द्र का अपहरण करने की कोशिश की और उसे जबरदस्ती कार में धकेलने लगे। बाद में वहां पर कुछ अन्य लोग पहुंचे और देवेन्द्र को बचाया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने देवेन्द्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। गंभीर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद अब पुलिस कार नंबरों के आधार पर कार सवार दोनो बदमाशों की तलाश कर रही है।