BIG NEWS : किसान आंदोलन के समर्थन में उमा भारती, ने कही दिल की बात, कहा-किसानों का गुस्सा सही, पढें खबर
भोपाल l दिल्ली में बीते एक हफ्ते से चल रहे किसानों के प्रदर्शन पर पहली बार किसी बड़े बीजेपी नेता का ऐसा बयान सामने आया है। मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने दिल्ली और आसपास चल रहे किसानों के हल्ला बोल प्रदर्शन का समर्थन किया है। दतिया पहुंची उमा भारती ने किसानों के प्रदर्शन को सही बताते हुए कहा है कि किसानों का गुस्सा जायज है।
किसानों के समर्थन में उमा भारती-
पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि किसानों का गुस्सा जायज है क्योंकि लंबे समय से किसानों की उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की नाराजगी जायज है लेकिन किसानों को सरकार से शांति से बात करनी चाहिए और केन्द्र सरकार को उनकी समस्याएं दूर करने का मौका देना चाहिए। उमा भारती ने आगे कहा कि किसान बहुत ही कम मांगें करते हैं और कम मांगें करने के कारण किसानों की समस्याओं का निपटारा किया जा सकता है, लेकिन किसानों को भी सरकार की बात सुननी चाहिए और ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे कि किसी को कष्ट हो। उमा भारती ने किसानों से कहा कि किसानों को अपना एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर सरकार से बात करनी चाहिए जिससे कि समस्या का हल निकले। उन्होंने ये भी कहा कि भारत के किसान को कर्जदार नहीं बल्कि कर्ज देने वाला होना चाहिए।
करीब एक हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में किसानों का प्रदर्शन-
बता दें कि बीते करीब एक हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर इलाके में किसानों का हल्ला बोल जारी है। किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर डटे हुए हैं और प्रशासन ने भी किसानों को कई जगहों पर बैरीकेट्स लगाकर रोक कर रखा है। किसानों की मांग है कि केन्द्र सरकार जो नया कानून बना रही है उसमें MSP को कानून का हिस्सा बनाया जाए और एमएसपी से कम दाम पर फसल खरीदने वालों के खिलाफ सजा का प्रावधान भी कानून में करे। वहीं दूसरी तरफ सरकार किसानों को ये विश्वास दिलाने में जुटी हुई है कि एमएसपी खत्म नहीं की जाएगी और न ही मंडी सिस्टम को बंद किया जाएगा। इसी बात को लेकर किसानों और सरकार के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि अब बातचीत का दरवाजा खुला है।