MAKAR SANKRANTI : मकर सक्रांति पर्व पर उमड़ा भक्तों का सैलाब हजारों भक्तों ने किए दर्शन, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा l तहसील से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत आखिरी में विश्व प्रसिद्ध माधुरी का भव्य मंदिर है इस मंदिर पर प्रति वर्ष मकर सक्रांति पर भव्य मेला लगता है वहीं इस वर्ष कोरोना काल के चलते मेले पर रोक लगाई गई वही आज मेले पर रोक के बावजूद भी मकर सक्रांति के पर्व पर हजारों भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए
वही प्रशासन के जवानों की कमी के चलते काफी धक्का मुक्की मंदिर में देखी गई और ना ही कोई सोशल डिस्टेंस का पालन हुआ और ना ही लोगो के पास मास्क ।
मंदिर की मान्यता है जो भी भक्त मन्नत करता है और उसकी मन्नत पूरी हो जाती है तो नवरात्रि के दिनों अपनी जीवा काटकर चढ़ाता है और नौवें दिन उस वक्त की जुबान वापस आ जाती है नीमच जिले का यह पहला मंदिर है जहां पर मकर सक्रांति के दिन मेला लगता है और लाखों की संख्या में सैकड़ों किलोमीटर दूर है भक्त दर्शन करने आते हैं।