PILITICS NEWS : कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस करेगी सोमवार को रैली, एक हजार ट्रैक्टरो पर किसानों को लाने का बनाया लक्ष्य, पढ़े खबर
उज्जैन। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को मध्यप्रदेश में धार देने के लिए कांग्रेस सोमवार को उज्जैन में किसान रैली करने जा रही है। इसमें एक हजार ट्रैक्टर पर किसानों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। दोपहर 11 बजे कृषि उपज मंडी चिमनगंज से रैली शुरू होगी और कलेक्टर कार्यालय पर समाप्त होगी। उज्जैन में कांग्रेस के चार विधायक हैं। कमलनाथ सरकार के गिरने और उपचुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस को अपनी ताकत दिखाने का यह पहला मौका मिला है। इसलिए विधायक महेश परमार, दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल, रामलाल मालवीय समेत कांग्रेस संगठन ने रैली में ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि रैली में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक सचिन यादव, युकां प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया शामिल होंगे।
प्रशासन का दबाव- मंच बनाकर नहीं ट्रैक्टर पर खड़े होकर संबोधित करें नेता
कांग्रेस की रैली को लेकर जिला प्रशासन भी चौकन्ना है। प्रशासन का दबाव है कि रैली में आने वाले किसानों को संबोधित करने के लिए कोठी स्थित कलेक्टर कार्यालय के सामने मंच नहीं बनाया जाए। प्रशासन यह भी नहीं चाहता है कि ज्यादा ट्रैक्टर कोठी पर पहुंचे। बस एक-दो ट्रैक्टर पर ही किसान आएं और कांग्रेस नेता मंच के बजाए ट्रैक्टर पर ही खड़े होकर उन्हें संबोधित करें। इधर, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनके जो वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रैली में आ रहे हैं, प्रशासन उन्हें उचित सम्मान दे। प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि अधिकारियों का कहना था कि कोठी के बजाए चिमनगंज मंडी में ही रैली कर औपचारिकता निभा ली जाए।
चिमनगंज मंडी से निकलेगी रैली, अब कोठी नहीं जिला पंचायत गेट पर होगी सभा
प्रवक्ता सोनी ने बताया कि सुबह 11 बजे रैली चिमनगंज मंडी से निकल कर कोयला फाटक होते हुए चामुंडा माता चौराहा पहुंचेगी। यहां से फ्रीगंज ब्रिज होते हुए टॉवर चौक, तीन बत्ती चौराहा, देवास रोड होते हुए जिला पंचायत गेट पर पहुंचेगी। यहां पर रैली को संबोधित कर कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा। प्रशासन ने कोठी पर सभा करने की अनुमति नहीं दी। प्रशासन ने सभास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की है। जिला पुलिस बल के साथ एसएएफ के जवान तैनात किए गए हैं।