BIG NEWS : ऑटो और ट्रक की हुई भिड़ंत, एक महिला की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल, पढ़े ब्यूरो चीफ संजय खाबिया की खबर
चितौड़गढ़। जिले के गंगरार क्षेत्र में एक ऑटो को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन से अधिक लोगो को चोट लगी है वही एक महिला की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के समीप एक गांव में एक ही परिवार के कश्मोर क्षेत्र से 7 महिलाएं एवं दो पुरुष शोक संवेदना प्रकट करने गए थे। वापस लौटने के दौरान गंगरार थाना क्षेत्र में बने ब्रिज पर ऑटो को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे आटो असंतुलित होकर पलट गया। घायलों को गंगरार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर 3 महिलाओं को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान चांदी बाई पत्नी गिरधारी भील की मौत हो गई। नानू बाई और नारायणी भील का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटनाक्रम को लेकर अस्पताल चौकी पर तैनात मदनलाल द्वारा गंगरार थाना पुलिस को सूचना दी गई है।