BIG NEWS : मल्हारगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एक नाबालिक बालिका, एक महिला और एक पुरुष को किया दस्तयाब, पढ़े खबर
मल्हारगढ़। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान सम्मान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ चौधरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अमित कुमार वर्मा एवं एसडीओपी महोदय मल्हारगढ़ टी.सी. पंवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगढ़ कमलेश सिंगार के कुशल नेतृत्व मे मल्हारगढ़ पुलिस टीम को मिली सफलता व धारा 363 में कायम किया घटना इस प्रकार है दिनांक 01.11.2020 को फरियादी लालसिंह पिता मांगीलाल मोगीया निवासी चंदनखेडा द्वारा अपनी नाबालिक लकडी पायल (बदला हुआ नाम) उम्र 15 साल के गुम होने के संबंध मे शिकायत की जिस पर से गुम इंसान कायम कर अपराध क्रमांक 231/20 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना सायबर सैल मंदसोर से जानकारी प्राप्त की गई व दिनांक 26.01.21 को अपस्ता को उसके रिश्तेदारी (रतलाम) से दस्तयाब कर उसके माता पिता के सुपूर्द कर मामले में जाँच कर कार्यवाही की जा रही है।
गुम इंसान क्रमांक 34/2020 घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.12.2020 को फरियादी कंवरलाल पिता बंशीलाल भाट ने अपनी पत्नी कृष्णाबाई के गुम होन के संबंध मे रिपोर्ट की जिस पर से थाना हाजा पर गुम इंसान क्रमांक 34/20 कायम कर जांच मे लिया गया दौराने जांच गुमशुदी कृष्णाबाई को अपने रिश्तेदारी सबलपुरा (पाली) राजस्थान से दस्तयाब कर उसके पति के सुपुर्द किया गया। गुम इंसान क्रमांक 03/2021 - घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.01.2021 को फरियादी पुष्पाबाई बलाई निवासी कुचडोद थाना अफजलपुर ने अपने लडके देवीलाल बलाई उम्र 21 साल के गुम होने के संबंध मे रिपोर्ट की जिस पर से थाने पर गुम इंसान क्रमांक 03/21 कायम कर जांच में लिया गया दौरान जांच ग्राम बरखेडा पंथ के किसान द्वारा हाईवे रोड से 02 कि.मी. दूर कुए के अन्दर किसी व्यक्ति के होने के सूचना पर कार्यवाही कर 105 फिट कुए के अन्दर से गुमशुदा देवीलाल को ग्रामीणों की मदद व हिकमत अमली से सुरक्षित बाहर निकाला व प्राथमिक उपचार के बाद उसके मां के सुपुर्द किया गया।