BIG NEWS : मुल भुत सुविधा को सुचारु रुप से चलाने हेतु नपं के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी युवक कांग्रेस, पढ़े दशरथ नागदा की खबर
कुकड़ेश्वर l नगर में अव्यवस्थित व मत्त प्राय हो चुकी मूलभूत सुविधा को सुचारू रूप से शुरू करवाने एवं भीषण पेयजल संकट को दूर करने के साथ ही नगर में समुचित साफ.सफाई व स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय की साफ सफाई नगर में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को नियमित रूप से करवाने की मांग को लेकर नप के खिलाफ युवक कांग्रेस कुकड़ेश्वर अब आंदोलन का रूप अख्तियार करते हुए नगर परिषद के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी उक्त जानकारी युवक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व पार्षद रिंकु भानपिया पूर्व पार्षद बलवन्त खिंची ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नगर परिषद के कर्मचारी हठ धर्मियता को देखते हुए एवं नगर में मूलभूत सुविधा को सुचारू रूप से चलाने भीषण पेयजल संकट जो विकराल रूप ले चुका है शीघ्र ही नगर की जनता को पूर्व में भाती पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस के बैनर तले नगर परिषद के सामने 1 मार्च 2021 सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क लगाकर नगर परिषद के खिलाफ धरना प्रदर्शन में नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलीप रोदवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नन्दलाल मालवीय विजय श्रीमाल महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ममता बी बी जिगर मुकेश जिगर प्रमोद लॉन्ड्री महेश टोडावाल भागीरथ मामा एवं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे एवं राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मांग के साथ ही नगर की व्यवस्था को सुचारू कराने की मांग मध्य प्रदेश शासन से ज्ञापन के माध्यम की जाएगी व धरना प्रदर्शन जहां तक मांगों का उचित हल नहीं होगा वहां तक किया जाएगा धरना 1 मार्च को दोपहर से शुरू किया जाएगा