BIG REPORT : मनासा में कॉपरेटिव सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड लोन के नाम पर डाल रही खाता धारकों की जेब पर डाका, शिकायत के बाद भी नहीं हुई अब तक कार्रवाई, पढ़े खबर
मनासा। नगर में फेल रहे कॉपरेटिव सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड के जाल ने खाता धारक को पूरी तरह निचोड़ दिया है। लोन के नाम पर खाता धारक की जेब पर किस तरह डाका डाला जा रहा है। उसका एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। विगत दिनों एक अक्षय क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी के खाता धारक शब्बीर बोहरा की करीब 15000 जमा रकम की वापसी पर 5 प्रतिशत प्री मैच्यूरिटी ब्याज व 18 प्रतिशत जीएसटी से करीब एक हजार रुपयों का चूना लगा दिया। जिसकी शिकायत ऐ, आर, नीमच से फोन पर भी की गई। उसके बाद से लगातार अक्षय सोसाईटी के खाता धारक जिनके साथ भारी भरकम ब्याज व वकील फीस नोटिस व बीमा चार्ज के नाम पर खुली लूट मचा रखी है। हाल ही में अनवर अली निवासी रामपुरा ने 125000 का लोन लिया था। 166000 जमा कर दिये। उसके बाद भी करीब 1,95000 बकाया निकाल दिया।
संतोष श्रीमाल निवासी रामपुरा के भी लोन खाते में 90, 000 की लोन अक्टूबर 2017 में ली व दिसम्बर 2021 में क्लोज़िंग बैलेंस 1,33,192 बाकी निकाला। करीब 1,36000 जमा भी कर दिये। इसी प्रकार परीक्षित सारू निवासी मनासा के साथ भी इसी प्रकार अक्षय क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा ब्याज व नोटिस के नाम पे खाता धारक को लूटा जा रहा है। उच्च अधिकारियों को सबकुछ जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जाती है। यह भी स्वीकार करते हैं कि कॉपरेटिव सोसाइटी के नियमो की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
उनका भी मानना है कि मात्र 10 प्रतिशत ही नियम फॉलो किये जाते हैं। जिला कलेक्टर को इस ओर तुरंत कार्यवाही कर जिले में संचालित कॉपरेटिव सोसायटियों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। सम्पूर्ण कागजात सहित एक शिकायत सहायक आयुक्त सहकारिता नीमच को भी की गई है। पूर्व में भी इसी सोसाइटी की शिकायत की गई थी, पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सभी सोसाइटियों की आईटी एक्सपर्ट से जांच की जावे तो काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे।