SHOK SAMACHAR : नहीं रहे सुरेंद्र गोयल, परिवार में शोक की लहर, निज निवास से निकली शवयात्रा में शामिल हुए गणमान्य नागरिक, पढ़े खबर
नीमच। स्व. बालमुकुंद एवं मेरे अनुज व जितेंद्र, दीपक के ज्येष्ठ भ्राता तथा अमित, अक्षय, राहुल के चाचाजी एवं मधुर, ध्रुव, नंदित के ताउजी व चारूल, मिनल के पूज्य पिताजी सुरेंद्र गोयल का आकस्मिक निधन 18 मई 2022 बुधवार को हो गया था, जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 19 मई 2022 गुरूवार को प्रातः 10 बजे निज निवास से निकली। अंतिम यात्रा में गणमान्य नागरिक शामिल हुए। उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
प्रदीप गोयल
प्रतिष्ठान-
जितेंद्र गोयल एंड कंपनी, ओमप्रकाश गोयल एंड कंपनी, ओरिएंटल टायर्स, ओरिएंटल टायर्स वर्क्स, दीपक गोयल एंड कंपनी नीमच