BIG NEWS : सुदामा धर्मशाला के पास चल रहा था ये अवैध काम, मुखबिर ने दी सूचना तो तत्काल रवाना हुई टीम, फिर मौके पर खाकी को देख उड़ गए आरोपितों के होश, जब वहां पहुंचे तो मिला कुछ ऐसा, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर
मनासा। पुलिस अधीक्षक सुरजकुमार वर्मा द्वारा अवैध शराब व जुआ सट्टा की धरपकड हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश के निर्देशन व प्रभारी एसडीओपी आरके शुक्ला मनासा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मनासा के नेतृत्व में उनि फतेह सिंह आंजना एवं टीम ने दिनांक 19-05-2022 की रात्रि में सुदामा धर्मशाला के पास जुआ खेल रहे चार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा व आरोपियों के कब्जे से 52 ताश पत्ते व नगदी 16210 रूपये जप्त किये।
इन आरोपितों को पकड़ा-
- पिन्टू पिता मायाराम ग्वाला उम्र 26 साल निवासी सिलावटी मोहल्ला मनासा
- प्रदीप पिता राजाराम प्रजापत उम्र 23 साल निवासी राम मोहल्ला मनासा
- अनिल पिता सूरजमल राठौर उम्र 33 साल निवासी नाई गली मनासा
- लाला पिता रामचन्द्र मुंगड उम्र 44 साल निवासी नाई गली मनासा
पुलिस टीम में यह शामिल-
उक्त सराहनीय कार्य में उनि फतेहसिंह आंजना, आरक्षक अनिल असवार, आरक्षक पंकज भलवारा, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।