NEWS: जिले के पत्रकारों की वेब साईड बनेगी, कोर कमेटी के साथ जिला प्रेस क्लब में हुई कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
नीमच । रविवार २५ जून को नीमच जिला प्रेस क्लब की बैठक आयोजित की गई । जिसमें कोर कमेटी के सदस्यगण भी उपस्थित रहे । उक्त संयुक्त बैठक में जिले के पत्रकारों की वेबसाईड बनाने संगठन के सदस्यों को कार्ड जारी करने व नये सत्र हेतु सदस्यता फार्म भरने संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई ।
रविवार को नीमच जिला प्रेस क्लब की बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिला कार्यकारिणी द्वारा लिये गये निर्णयों के कोर कमेटी सदस्यों को अवगत करवाया गया व उनसे मार्गदर्शन भी मांगा गया । जिला कार्यकारिणी द्वारा जो निर्णय लिये गये उनमें सर्वप्रथम जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्यों की एक वेबसाईड बनाई जाये जिसमें जिले के सदस्यों की जानकारी उनके नम्बर व फोटो सहित समाहित हो साथ संगठन द्वारा किये गये कार्यों बैठकों की सूचना भी वेबसाईड पर दर्शित हो । इसके साथ ही संगठन के सदस्यों को कार्ड भी जारी किये जायेंगे । नए सत्र हेतु सदस्यता पर भी चर्चा की गई जिसमें वार्षिक सदस्यता हेतु फार्म जारी किये जावेगा जिसे सभी सदस्यों को अपने दो फोटो सहित भरकर देना होगा ताकि वेबसाईड व संगठन का परिचय पत्र बनाने में आसानी हो । १ जुलाई २०१७ से १५ अगस्त २०१७ तक फार्म जमा किये जायेंगे । आगामी चुनाव अप्रैल २०१८ में होंगे । सभी सदस्य जिला कार्यकारिणी के किसी भी पदाधिकारी से अपना फार्म लेकर उसे भरकर जमा करा सवेंâगे । आगामी माह में होने वाली साधारण सभा की बैठक में भी सदस्यगण अपना फार्म भरकर जमा करा सकते है ।
इसके साथ ही उक्त बात पर भी सभी ने सहमति जताई की संगठन में यदि किसी को कोई शिकायत या सुझाव हो तो वह सीधे अध्यक्ष के मोबाईल पर वाट्सअप करे या लिखित में अध्यक्ष को आवेदन करे अध्यक्ष उक्त बात को कार्यकारिणी की बैठक में रखकर उसका निराकरण कार्यकारिणी बहुमत से करेगी । इसके साथ ही संगठन के सदस्यों से निवेदन है कि संगठन की मान मर्यादा बनाये रखे ।
उक्त बैठक में जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष हरीश अहीर उपाध्यक्ष दिलीप बांगड़ सचिव युगलकिशोर बैरागी कोषाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव सहसचिव मनीष कोशल कार्यकारिणी सदस्य ललित चुण्डावत व कोर कमेटी के सदस्यगणों में मुकेश सहारिया भारतसिंह सोलंकी मुकेश गुप्ता दिनेश प्रजापति संजय यादव कपीलसिंह चौहान वरूण खण्डेलवाल हेमेन्द्र शर्मा मनीष बागड़ी आदि उपस्थित थे ।