GOOD NEWS : वॉइस ऑफ़ एमपी को गूगल प्ले स्टोर से जैसे ही करेंगे अपडेट आप चौंक जाएंगे, पढ़िए ये खबर और कीजिये अपडेट
वॉइस ऑफ़ एमपी आपके आशीर्वाद से उत्तरोत्तर उपलब्धियों की और अग्रसर होता जा रहा है जो जो वॉइस ऑफ़ एमपी की विवारशीप बढ़ती जा रही है हमारा भी यह प्रयास है की आपको नयी सुविधाएं मिले इसके लिए जैसे ही आप उपडेट करेंगे आपको अपना नाम और नंबर डालना होगा ये करते ही आप वॉइस ऑफ़ एमपी के अधिकृत वीवर हो जाएंगे
वॉइस ऑफ़ एमपी का गूगल प्ले स्टोर पर नया अपडेट आ चुका है इस अपडेशन के बाद जो वॉइस ऑफ़ एमपी आपको दिखेगा वो दुनिया की सबसे लेटेस्ट टेक्निक पर बना हुआ है जो खुलने में बेहद आसान है
फोटो की पूरी सीरीज़ दिखाएँगे आपको
इसके अलावा न्यूज़ एप्प पर आपको हर बड़ी खबर की ब्रेकिंग भी दिखेगी साथ में अब हम एक खबर में कई फोटो आपको दिखा पाएंगे कई बार किसी घटना से जुड़े एक से अधिक महत्वपूर्ण फोटो होते है अब हम आपको फोटो की पूरी सीरीज़ दिखा पाएंगे
जनहित के मुद्दों पर वोटिंग
इस नए अपडेशन में हमने पोल का साईन भी दिया है जिसमे हम जनहित के मुद्दों पर आपसे राई शुमारी करेंगे ताकि पता चल सके की सरकार प्रशासन और नेताओ के फैसलों पर आप क्या सोचते है जैसे ही आप पोल के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आज का मुद्दा होगा उसके बाद आप अपनी पसंद से वोट कर पाएंगे एक मोबाईल से एक बार ही वोट होगा
आपकी हर पुरानी खबर मिलेगी डाटा बेस में
इस नए न्यूज़ एप्प के सर्च ऑप्शन में जाकर आप अपनी पुरानी से पुरानी खबर भी पढ़ पाएंगे ज्योही आप अपनी खबर का KEY WORD लिखेंगे आपको उससे रिलेटेड तमाम खबरे दिखाई देगी