GADGETS: Apple ने लॉन्च किए 3 फोन व ECG करने वाली घड़ी
एप्पल ने बुधवार देर रात अपने बहु-प्रतीक्षित आईफोन एक्स (एस), आईफोन एक्स (एस मैक्स) और आईफोन एक्स (आर) के साथ-साथ ई.सी.जी. टैक्नोलॉजी वाली घड़ी भी लांच कर दी। भारत में आईफोन एक्स (एस मैक्स) की कीमत 1 लाख 9 हजार रुपए के करीब पड़ेगी। इसी तरह एक्स (एस) की कीमत 99,900 और एक्स (आर) की शुरुआती कीमत 76,900 रुपए पड़ेगी।
भारत में इसकी बुकिंग 19 अक्तूबर से शुरू होगी और यह फोन 26 अक्तूबर से मिलेगा। इससे ऊपर के मॉडल की कीमत फिलहाल घोषित नहीं की गई है और आने वाले दिनों में इसकी घोषणा की जाएगी। इससे पहले सैमसंग ने अपने ग्लैक्सी नोट-9 के 128 जी.बी. की कीमत 999 डॉलर रखी थी, जबकि 512 जी.बी. फोन की कीमत 1249 डॉलर तय की गई थी। इस हिसाब से आईफोन एक्स (एस मैक्स) की कीमत सैमसंग के ग्लैक्सी नोट-9 के मुकाबले 100 डॉलर ज्यादा है।
महंगे डॉलर की पड़ेगी मार
एप्पल ने पिछले साल 12 सितम्बर को जब आईफोन एक्स लांच किया था तो उस समय डॉलर की कीमत 64 रुपए थी। एप्पल का 1000 डॉलर का फोन भारत में 64 हजार रुपए में पड़ा था और इस पर आयात शुल्क लगाकर भारत में फोन की रिटेल कीमत निर्धारित हुई थी। लेकिन इस बार आईफोन की लांचिंग पर डॉलर की कीमत 72 रुपए पर चल रही है, लिहाजा फोन की लांचिंग कीमत ही 8000 रुपए बढ़ गई है। इस पर आयात शुल्क लगाकर रिटेल कीमत तय होगी। इससे आईफोन लवर्स के लिए नए फोन की कीमत पिछले साल की तुलना में महंगी होगी।
आईफोन एक्स (एस) की खासियत
-64 जी.बी., 256 जी.बी. और 512 जी.बी. में उपलब्ध
-5.8 इंच की ओ.एल.ई.डी. डिस्पले
-डी.ओ.टी. प्रोजैक्टर
-स्पीकर
-माइक्रो फोन
-फ्रंट कैमरा
-प्रोक्सीमिटी सैंसर
-इंफ्रारैड कैमरा
-एम्बीएट फ्लड एल्यूमीनेटर
-7 नैनो मीटर
-4 कोर जी.पी.यू.
-6 कोर सी.पी.यू.
-सिल्वर, गोल्ड, स्पेस-ग्रे रंगों में
-ए-12 बायोनिक तकनीक
-वर्चुअल गेमिंग
-आर.जी.बी. कैमरा
-आई.आर. कैमरा
-12 मैगा पिक्सल वाइड एंगल कैमरा
-12 मैगा पिक्सल टैली फोटो कैमरा
-इमेज सिग्नल प्रोसैसर
-स्मार्ट एच.डी.आर.
-एक्स एस की बैटरी एक्स के मुकाबले 30 मिनट ज्यादा
एक्स एस मैक्स में अतिरिक्त फीचर
-6.5 इंच की ओ.एल.ई.डी. डिस्पले
-चीन में डुअल सिम के साथ उपलब्ध
-एक्स के मुकाबले बैटरी 90 मिनट ज्यादा
आईफोन एक्स (आर) की खासियत
-6.1 इंच की एल.सी.डी. डिस्पले
-अच्छी फोटो के लिए हैप्टिक टच
-8प्लस के मुकाबले 90 मिनट ज्यादा बैटरी
-12 मैगा पिक्सल कैमरा
-64 जी.बी., 128 जी.बी., 256 जी.बी. में उपलब्ध
-6 रंगों में उपलब्ध