WOW: डेरा में शक्ति की भक्ति, कुप्रथा को मिटाने के लिए लड़कियों ने संभाली जिम्मेदारियां, पढें खबर
मन्दसौर । जिला मुख्यालय से 32 किलो मीटर दूर सिखेड़ी डेरा में 50 परिवार बाछड़ा समुदाय से है ।नवरात्रि के दिनों में बाछड़ो के ढेरों में शक्ति की भक्ति परवान पर चढ़ रही है । आदिकाल से बाछड़ा समुदाय वेश्यावृत्ति ओर अन्य आपराधिक गतिविधियां में अवल्ल रहता था ।
लेकिन इस अभिशाप को मिटाने के लिए बाछड़ा समुदाय की 20 लड़कियों के द्वारा कुप्रथा को मिटाने के लिए युवाओं शिक्षा शासन की योजना से जोड़कर समाज विकास का बेड़ा उठाया है । इसके लिए सामाजिक गतिविधियों ओर नवरात्रि की भक्ति में बढ़चढ़ कर कुप्रथा मिटाने का संकल्प लिया है ।