NEWS: चुनाव प्रचार थमने के बाद जब असली अखाड़े में पहुंचे मंत्री
मध्य प्रदेश में उज्जैन उत्तर के बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान में मंत्री पारस जैन रोजाना अखाड़े में जाकर व्यायाम करते हैं. वह विधानसभा चुनाव में दावेदारी होने के बाद प्रचार में इतना व्यस्त हो गए थे कि पिछले करीब 15 से 20 दिन तक अखाड़े पहुंच नहीं पाए थे. कल शाम को प्रचार थमने के बाद पारस जैन मंगलवार की सुबह उठकर फिर अखाड़े पहुंच गए. अखाड़े पहुंचते ही जैन ने सबसे पहले व्यायाम किया और उसके बाद अखाड़े मं दांवपेच लगाना शुरू कर दिया. दरअसल पारस जैन कई सालों से अच्युतानंद अखाड़े में जाकर व्यायाम करते आ रहे हैं. जैन ने थकान उतारने के लिए व्यायाम को सबसे अच्छा माध्य्म बताया.