BIG SHOT: अवैध डिब्बा कारोबारीयों में छिडी गैंगवार, ये वो डिब्बा गैंग है जिसने खुलेआम किया था दिलीप बापू को हराने का ऐलान, डीजीपी से हो रही है शिकायत, गैंगवार पर नवीन पाटीदार की स्पेशल रिपोर्ट
नीमच मे फैले अवैध डिब्बा कारोबार में गैंगवार छिडने की खबर है जानकारो का कहना है कि इस कारोबार के डॉलर गैंग और गोलू गैंग के खिलाफ एक पुराने डिब्बा कारोबारी ने यलगार कर दी है बताते है इनके बीच रूपये के लेनदेन का भी कोई मामला हो सकता है
गौरतलब है कि देश की विभिन्न जांच एजेसियो और सेबी को गत् दिनो डॉलर और गोलू गैंग की नामजद शिकायत हुई थी जिसमें बताया गया था कि यह दोनो गैंग प्रतापगढ और चौमहला से अवैध डिब्बा कारोबार चला रहे है और इससें हासिल आकूत धन को नीमच में खपाया जा रहा है इस शिकायत में डॉलर गैंग के एक खास व्यक्ति मोनू का भी जिक्र है जो डॉलर गैंग का खास सिपाह सालार है ये डोडाचूरा माफियाओ से सीधे सम्पर्क में है
जांच एंजेसियों को जो शिकायत हुई है उसमें इनके दो दर्जन मोबाइल नम्बर भी दिये गयें है जिस पर अब तक ये सारा अवैध कारोबार करते रहें है जितनी जानकारी इस शिकायत में दी गई है उससे लगता है ये किसी जानकार का ही काम है सूत्र बताते है कि इस धंधे में जो बेहिसाब पैसा है उसके कारण इनमें गैंग वार छिड गया है क्योकि मालवा मेवाड में सबसे ज्यादा ये गैंग सक्रिय है बताते है डिब्बा कारोबार के जो सरगना नीमच से निकलकर इंदौर और उदयपुर से अपना कारोबार कर रहे है उन्होने डॉलर, मोनू और गोलू गैंग के खिलाफ यह मुहिम छेडी है
सूत्र यह भी बताते है की इनका रूपया बडे पैमाने पर राजस्थान के डोडाचूरा के धंधे में भी लगा है जिसके कारण ये खुले आम लोगो को धमकाते है और मरवाने, उठवाने की धमकीया देते है ये अवैध डब्बा कारोबार के सरगना पुलिस के लिये एक बडी चुनौती बने हुवें है क्योकि इसमें कमाये बेहिसाब रूपये के कारण ये गुंडई पर आमदा है
कल वॉईस ऑफ एमपी पर अवैध डिब्बा कारोबार की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद ये डब्बा गैंग के सरगना ये कहते सुने गयें कि हमारा कोई कुछ नही उखाड सकता हमारे हाथ बहुत लम्बे है पुलिस को भी हम हफ्ता देते है
गौरतलब है कि डिब्बा कारोबार के सरगना गोलू ने इस विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार को खुले आम चुनौती दी थी और कहा था हम चुनाव हरवा देगें लेकिन दिलीप सिंह परिहार चुनाव जीत गयें इससें अंदाजा लगता है कि एक विधायक को चुनाव हराने की धौंस देने वाले कितने ताकतवर होगें
जानकार बताते है भाजपा भी इस डिब्बा माफिया के खिलाफ कमर कस चुकी है और इस मामले में एमपी के डीजीपी से एक प्रतिनिधि मंडल मिलने वाला है क्योकि यह डिब्बा माफिया जिस गांव में रहता है उस गांव में भी इनके प्रति लोगो में भारी आक्रोश है लगता है आपसी फुट के कारण अब डिब्बा गैंग जांच एजेसियों के निशाने पर आ गये है