NEWS: गौतमेश्वर में दुकान में लगी आग, सामान जला, पढें खबर
प्रतापगढ, कनाड़ निकटवर्ती गौतमेश्वर में बुधवार रात 10 बजे एक दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
ग्रामीणों एव पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। ओड़ा निवासी गोपाल पिता नन्दा मीणा की गौतमेश्वर बस स्टैंड पर चाय व किराना की दुकान थी। इसमें रात 10 बजे अचानक धुआं नजर आई। ग्रामीणों ने तुरंत गोपाल को सूचना दी। गोपाल अपने गांव से आया और ग्रामीणों की मदद से दुकान में लगी आग बुझाई, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकान में किराना का सामान, फोटो प्रिंटर, बड़ी बैटरी वीडियो शूटिंग का कैमरा और कई कीमती दस्तावेज थे। इसी दौरान सूचना पर अरनोद थाना अधिकारी धर्म सिंह मीणा मय जाप्ते गौतमेश्वर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की।