NEWS: छोटीसादड़ी में रिमझिम बारिश, रहवासियों को मिली गर्मी से राहत, पढें खबर
छोटीसादड़ी, नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार शाम 4 बजे रिमझिम बारिश शुरू हुई जो लगभग आधे घण्टे से अधिक समय तक चली। इस दौरान तेज हवाएं भी चली। हल्की बारिश के बाद भी मौसम में गर्माहट और उमस कायम है। न्यूनतम तापमान 25 से 30 डिग्री तक बना हुआ है। बादलों के कारण पिछले तीन दिन में तापमान में करीब पांच डिग्री की गिरावट जरूर हुई है। लोगों को अब मानसून का इंतजार है।