NEWS: साध्वी विजयलक्ष्मी म.सा ने सरवानिया महाराज मे मंगल प्रवेश पर कहा, महावीर स्वामी की वाणी को जीवन में उतारने का पर्व है चातुर्मास, अनोखा कुंवर म.सा आदि ठाणा पांच का हुआ मंगल प्रवेश, पढ़ें दिनेश वीरवाल की खबर
सरवानिया महाराज, चातुर्मास काल में साधना और संयम मे हरपल हर घड़ी व्यतीत होना चाहिए। केवल महावीर स्वामी के नारे लगाने से जीवन का लक्ष्य पुरा नही होगा। बल्कि महावीर स्वामी की वाणी को अपने जीवन में उतारने का काम भी करना होगा। मन में त्याग और तपस्या की भावना दया भावना भी रहना चाहिए। ये बात शहर के सदर बाजार स्थित महावीर भवन में उपस्थित जैन धर्मावलंबियों को विजयलक्ष्मी म.सा ने कही। साध्वी श्री विजयलक्ष्मी म.सा ने फरमाया की हम तो भगवान महावीर स्वामी के पोस्टमेन है
भगवान की वाणी को घर घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। महावीर मार्केट की जिन वाणी रुपी माल को बेचने के काम कर रहे हैं। इस अवसर पर साध्वी चेलना श्री म.सा एंव सीद्धी श्री म.सा ने भी धर्म सभा को संबोधित किया।
शहर में शुक्रवार सुबह 9 : बजे जैन समाज की साध्वियों का मंगल प्रवेश हुआ। वर्षा ऋतु के साथ ही 16 जूलाई से जैन समाज का चातुर्मास काल आरंभ हो जायेगा जिसके चलते शुक्रवार 12 जुलाई को नीमच सिंगोली रोड़ स्थित अक्जिएम अकेडमी स्कूल से साध्वियों का मंगल प्रवेश हेतू नगर में पदापर्ण हुआ ।चातुर्मासिक मंगल प्रवेश
विश्ववल्लभ प्रज्ञानिधि परम श्रद्धैय आचार्य विजयराज म.सा. की अज्ञानुवर्तनी, मरुधरा सिंहनी, जिन शाशन विभूति नानू कंवर म.सा. की सुशिस्या आत्मबली, सेवाभावी महासती अनोखा कंवर म.सा., पंडित रत्ना मधुर व्याखानी महासती विजयलक्ष्मी म.सा., तपस्वनी महासती चेलना श्री म.सा., विदुषी महासती नंदिता म.सा.,विद्याभिलाषी महासती सिध्दि श्री जी म.सा. आदि ठाणा पांच का सरवानिया महाराज की पावन धरा पर चातुर्मासिक मंगल प्रवेश हुआ।
बालमनोहर मनन प्रांतीय अध्यक्ष मानवसेवा योजना जैन कांफ्रेंस म.प्र , मनोहर लाल बंब जैन कांफ्रेंस राष्ट्रीय सदस्य , मदनलाल वीरवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरवाल समाज , राजेश लोढ़ा समाजसेवी जावद , बलवंत मैहता , महेंद्र कुमार बंब नीमच , हिम्मतमल चोपड़ा , देवीलाल वीरवाल जावद , मदनलाल वीरवाल जावद , राजेश पितलिया , प्रकाशचंद्र नपावलिया , पारसमल बाफना , रतनलाल वया , पारसमल डुगंरवाल , कन्हैयालाल मैहर , ,सुशील मारु,समरथ डूंगरवाल ,राजेश नपॉवलिया , अनिल जैन , राजमल नपावलिया , राजेश बाफना , रितेश सोनी , सुशील कुमार जैन शिक्षक , मोहनलाल वीरवाल , अशोक बोड़ावत धामनिया, माणकलाल जैन मोरवन , बहादुरमल जैन , अनिस बंब , राजेंद्र नपावलिया , रामेश्वर मालू , अभय कुमार जैन ,अजीत जैन, सुरेश बाफना , सुरेश नपावलिया , दिलीप सोनी , रमेश सालवी , कन्हैया लाल खाती सहित अनेक लोगों ने जिन वाणी को श्रवण किया।