WOW: मध्यप्रदेश के इस शहर में अनूठें तरीके से मनाई गुरुपूर्णिमा, कहीं शिष्यों ने गुरुओं से लिया आशीर्वाद, तो कहीं निकाली शोभायात्रा, पढें खबर
रतलाम:- गुरुपूर्णिमा के अवसर पर शहर के हर एक आश्रम में शिष्यों की लगी रही भीड़। कही निकली गुरु की शोभा यात्रा, मुख्य रूप से शहर में तीन आश्रम हे जिन पर शिष्यों की अत्यधिक भीड़ रहती है। अखण्ड ज्ञान आश्रम जहां शिष्य अपने गुरु का आशीर्वाद ग्रहण करते नजर आये और महिलाए भजनों में मगन रही। वहीँ दूसरी और नित्यानंद आश्रम में गुरु से आशीर्वाद लेने के लिए लगी कतार। यहां दूर दूर शाहरों से शिष्य आशीर्वाद लेने आते है। इस आश्रम के गुरु नार्मदानंद जी के पास महिलाओ का आना सख्त मना है इस लिए महिलाए दूर बैठ कर ही दर्शन करती है।
आज़ाद मुनि आश्रम में भी शिष्यों की भीड़ जमा हुई जहाँ शिष्य गुरु की प्रतिमा के दर्शन कर वहीं भोजन प्रसादी ग्रहण कर जाते हे।वहीँ महिलाए दिनभर भजन भजन गाकर गुरुपूर्णिमा का आनंद लेती है।