WOW: तैराकी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में नीमच के तैराकों ने दिखाया अपना जलवा, की सफलता प्राप्त, पढें खबर
नीमच, गुरुवार मंदसौर नगर पालिका तरणताल पर संभाग स्तरीय शालेय तैराकी, वाटर पोलो एवं डाईविंग प्रतियोगिता संपन्न हुई प्रतियोगिता का प्रारंभ सभी अतिथि, गणमान्य नागरिक एवं नगरपालिका पुल स्टाफ के सानिध्य में संभाग से आए तकरीबन 150 तैराक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जहां नीमच से कार्मेल कान्वेंट, स्प्रिंगवुड, ज्ञानोदय, आराधना एवं शा हा से क्र. 2 स्कूल से 18 छात्रों ने हिस्सा लिया एवं लगभग सभी तैराक खिलाड़ियों ने सफलता प्राप्त की ।
कार्मल कान्वेंट स्कूल से ख्याती अग्रवाल, आद्रिका कविश्वर, श्रष्ठी पोरवाल, नाज़िया खान एवं निष्ठा मित्तल, आदित्य प्रजापत, प्रतीक सिंह भारद्वाज, गौरव पोरवाल, अंशुल कविश्वर वंश नागदा एवं स्प्रिंगवूड स्कूल से सिद्धान्तसिंह जादौन अनुष्का श्रीवास्तव एवं परी मूलचंदानी और आराधना स्कूल से आयुष गौड़ व शा हा से क्रमांक 2 से अमान खान ने अपने अपने इवेन्ट में गोल्ड मैडल जीता एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए एवं पहली बार खेलने गई ज्ञानोदय स्कूल की टीम से सुहास वालुचकर वॉटर पोलो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता टीम का हिस्सा होंगे एवं आदित्य व कृष पाटीदार ने अपना उच्च स्तरीय प्रदर्शन किया।
तैराकी मेन्टर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि रिजल्ट बहुत अच्छा है मगर शहर मे खिलाड़ी बहुत कम रह गए क्योकि बच्चो का रुझान खेलो की ओर कम है जबकि पेरेन्ट्स को खेलो के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि बच्चो का मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी हो सके ।