WOW: पहली बारिश में हालही मे बना अंबामाता बांध छलका तो छलकी रहवासियों की खुशी, पढ़ें दिनेश वीरवाल की खास खबर
सरवानिया महाराज, उपखंड जावद के ग्राम दड़ोली के पास स्थित अंबा माता के परिक्षेत्र में नवनिर्मित अंबा माता डैम की चादर पहली बार निर्मित होने के बाद छलकी जिसको देखने के लिए आसपास के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच सिंगोली रोड से लगे ग्राम दड़ोली के पास स्थित अंबा माता के पास परिक्षेत्र मे अंबा माता डेम का नव निर्माण किया गया निर्माण होने के पश्चात यह पहली बारिश है, जिसमें वह डैम लबालब भर कर और फ्लो हो गया है। पहली बार अंबामाता डेम की चादर छलक ने से क्षेत्र के किसानों तथा आम लोगों में खुशी का माहौल है इस डेम की चादर से छलकने वाला पानी आगे चलकर मोरवन डेम में मिलेगा
इस बांध के निर्माण से आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को सीधा सीधा फायदा मिलेगा। मुख्य रूप से रामनगर कन्या खेड़ा अंबा माता महेन्द्री झिरमिर दड़ोली आदि गांव के इस डेम से लगे किसानों को फायदा होगा और इस क्षेत्र में बने किसानी क्षेत्र के कुओं में जलस्तर बढ़ेगा क्षेत्र में बने इस बांध में पहली बारिश में ही लबालब भर कर छलक ने पर खुशी का माहौल है। दड़ोली के संजय नागोरी ने बताया कि इस डेम का निर्माण इसी चालु वित्तीय वर्ष में किया गया था। इसके भरने और चादर छलकने का लोगों को बेसब्री से इंतजार था