NEWS: नगर पालिका का चलित चिकित्सालय आज पिपलीचौक व नीमच सिटी में, पढें खबर
नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा शहरवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका परिषद्, नीमच के अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन के मार्गदर्शन में नीमच शहर में चलित चिकित्सालय की योजना 1 सितम्बर से प्रारंभ की गई है। जिस भी क्षेत्र में नपा का चलित चिकित्सालय वाहन पहँुच रहा है उस क्षेत्र के रोगी बड़ी संख्या में चलित चिकित्सालय वाले स्थान पर पहुंचकर निःशुल्क उपचार करवा रहे हैं।
बुधवार को नगरपालिका के चलित चिकित्सालय की सुविधा प्रातः 8 से 10.30 बजे तक ग्वालटोली में मिश्रीलाल रियार की दुकान के पास, छात्रावास चैराहे परउपलब्ध कराई गई। जहां बड़ी संख्या में मरीजों ने पहॅंुचकर चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया। 12 सितम्बर को सायं 5 से 7.30 बजे तक पीपली चैक, नीमच सिटी पर रोगियों के उपचार के लिए नपा द्वारा चलित चिकित्सालय की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी।
उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद्, नीमच के स्वास्थ्य अधिकारी श्री विश्वास शर्मा ने बताया कि 1 सितम्बर से नगरपालिका द्वारा शहर में चलित चिकित्सालय प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तय कार्यक्रम अनुसार नगरपालिका द्वारा चलित चिकित्सालय की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें चलित चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ. निलेष पाटीदार (एमबीबीएस), डाॅ. श्री दीपक वास एवं उनके सहयोगी मोन्टी त्रिपाठी मरिजों की शुगर व ब्लड प्रेशर आदि की जांच करने के साथ ही अन्य जांच कर उपचार कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण कर रहे हैं।
स्वचलित चिकित्सालय में अधिकांश सर्दी, जुकाम व वायरल फिवर के मरीजों ने पहँुचकर स्वास्थ्य लाभ लिया। नागरिकों द्वारा रोगियों को अपने ही क्षेत्र में उपचार उपलब्ध कराने के लिए नगरपालिका द्वारा प्रारंभ की गई चलित चिकित्सालय सुविधा की सराहना की जा रही है। 11 सितम्बर बुधवार को ग्वालटोली क्षेत्र में चलित चिकित्सालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जहां पार्षद एवं नगरपालिका जलकल सभापति श्री मिश्रीलाल रियार की उपस्थिति में मरीजों ने उपचार कराया।
आगामी दिनों में चलित चिकित्सालय की सुविधा -श्री शर्मा ने बताया कि चलित चिकित्सालय कार्यक्रम के अनुसार चलित चिकित्सालय की सुविधा आज 12 सितम्बर को सायं 5 से 7.30 बजे तक पीपली चैक, नीमच सिटी पर, 13 सितम्बर को प्रातः 8 से 10.30 बजे तक जायसवाल लाॅज, सत्यनारायण मंदिर के पास, मूलचंद मार्ग पर, 14 सितम्बर को सायं 5.00 से 7.30 बजे तक गायत्री मंदिर के पास, नीमच केन्ट पर व 15 सितम्बर को प्रातः 8.00 से 10.30 बजे तक भारतमाता मंदिर चैराहा, 40 नीमच पर प्रदान की जावेगी। श्री शर्मा ने सर्दी, जुखाम, बुखार व अन्य रोगों से पीड़ित मरिजों से चलित चिकित्सालय की सुविधा का लाभ लेने का अनुरोध किया है।