WOW: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सम्मानित हुए गेहलोत, रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल पीके सहगल के हाथों मिला पुरस्कार, पढें जेपी तेलकार की खबर
पिपलिया स्टेशन। दिल्ली यूनिवर्सिटी के शंकरलाल कंसल्ट हाल में स्वर्ण भारत परिवार और दिशा फाउंडेशन के द्वारा विलक्षण बौद्धिक विमर्श समागम 2019 और नेक्स्ट जेन अवार्ड 2019-20 का आयोजन किया गया। इस समागम में देशभर के शिक्षाविदों साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी विलक्षण बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया।
साथ-साथ दूसरे सत्र में स्वर्ण भारत परिवार और दिशा फाउंडेशन द्वारा ऐसे प्रतिभावान शिक्षाविदों साहित्यकारों और समाजसेवियों को आगे बढ़ाने, उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न कैटेगरी में सम्मान दिए गए। मध्यप्रदेश से मल्हारगढ़ तहसील के गांव बादपुर निवासी शिक्षक चतरसिंह गेहलोत को उनकी विलक्षण प्रतिभा के आधार पर साहित्यिक सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्रों में किए गए उनके सार्थक प्रयासों के लिए शिक्षा शिरोमणि सम्मान से विभूषित किया।
गेहलोत वर्तमान में बड़वानी जिले में पदस्थ है। चतरसिंह गेहलोत ने न केवल शैक्षिक कार्यों में अपनी प्रतिभा को दर्शाया है वरन सामाजिक क्षेत्रों में भी अद्भुत कार्य किए हैं। गेहलोत वर्तमान में दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष है, उन्होंने विगत लोकसभा और विधानसभा में भी दिव्यांगों के लिए निर्वाचन आयोग की मुहिम से जुड़ कर विशेष योगदान दिया था।
एक मोटिवेशनल स्पीकर, फैसिलिटेटर, एमटी और एक साहित्यकार के रूप में जाने पहचाने जाते हैं। स्वर्ण भारत परिवार और दिशा फाउंडेशन का यह उद्देश्य रहा है कि ऐसे ऐसे प्रतिभावन व्यक्तित्व को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे लाना जिससे वह और अधिक से अधिक ऊर्जा के साथ देश की सेवा में आगे बढ़ सके।