BIG NEWS : बिजली के खंबे में अचानक लगी आग, लोगो में मचा हड़कंप, रहवासियों ने फायर बिग्रेड की टीम को दी सूचना, पढ़े खबर
भोपाल। राजधानी भोपाल में मंगलवार को एक बिजली के खंबे में अचानक आग लग गई, आग इतनी तेज थी कि उसे देखकर लोग डर के मारे यहां वहां भागने लगे, ऐेसे में देखते ही देखते आग बढऩे लगी, ऐसे में रहवासियों ने फायर बिग्रेड की टीम को सूचना भी दी, हालांकि खंबे में लगी आग से किसी प्रकार की दुर्घटना की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
जानकारी के अनुसार पुरानी भोपाल कुम्हरपुरा पीर गेट के समीप अचानक दोपहर के समय आग लग गई, आग भड़कते देख लोगों ने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी, ताकि आग पर नियंत्रण पाया जा सके, इसी के साथ कुछ लोगों ने बिजली विभाग को भी जानकारी दी, ताकि बिजली के कारण किसी प्रकार की बड़ी घटना नहीं हो जाए।
इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी गई, ताकि आग के कारण किसी प्रकार की घटना या दुर्घटना को रोकने के लिए समय पर पुख्ता इंतजाम किए जा सके, लेकिन रहवासियों के अनुसार काफी देर तक कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा, ऐसे में रहवासी भयभीत थे, कहीं इस आग के कारण कोई बड़ा शार्ट सर्किट या आग न फैल जाए, क्योंकि इस खंबे से गई लाइन से कई घरों में कनेक्शन हैं, ऐसे में आसपास के रहवासी तो घर से बाहर दूर जाकर भी खड़े हो गए थे, ताकि कोई घटना भी हो तो वे सुरक्षित बच सकें। रहवासियों का कहना है कि शायद शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी होगी।