KHABAR : लोकतंत्र के उत्सव भारत पर्व में मालवी लोक गायक अल्पना गांधी के मालवी लोकगीतों ने बांधा समां, पढ़े आसिफ अली की खबर
नीमच। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान जिला प्रशासन नीमच एवं जनसंपर्क विभाग मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस की संध्या पर नीमच के टाउन हॉल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व आयोजित किया गया। इस लोक उत्सव में मंदसौर की मालवी लोकगीत गायिका अल्पना गांधी एवं उनकी टीम द्वारा गाए गए मालवी लोकगीतो ने समां बांधा। समारोह में शासकीय सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति में तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू, दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए... एवं अनेकता में एकता और सर्वधर्म समभाव पर आधारित नृत्य नाटिका को भी उपस्थित जनों ने खूब सराहा। शालीन सातपुते द्वारा गाए गए देशभक्ति पूर्ण गीतो से पूरा टाउन हॉल देशभक्ति पूर्ण हो गया। जावद के बशीर पहलवान ने भी देशभक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत किए। डांस दीवाने टीवी शो में प्रदर्शन कर चुके नीमच के कलाकार उदय सिंह के नेतृत्व में शासकीय स्कूल की छोटी छोटी बालिकाओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देश मेरा रंगीला पर प्रस्तुती दी। ,उक्त आयोजन में उदय सिंह ने भी प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा और पूरा टाउन हाल करतल ध्वनि से गूंज उठा।भारत पर्व में प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों प्रस्तुतियों को जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद एवं एसडीएम डॉ ममता खेड़े ने प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला पंचायत प्रधान अवंतिका मेहर सिंह जाट व जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर भारत पर्व कार्यक्रम का शुभारंभ किया,इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अतिथियों जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों और भारत पर्व में उपस्थित दर्शकों ने अवलोकन किया कार्यक्रम का संचालन मंजुला धीर ने किया तथा अंत में जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर ने सभी का आभार व्यक्त किया।