REPORT : हॉकी खिलाड़ी हितांशी पुरोहित का भारत की नंबर वन हॉकी अकैडमी ग्वालियर में चयन, पढ़े खबर
मंदसौर। भारत की नंबर वन महिला हॉकी एकेडमी कहलाने वाली ग्वालियर अकैडमी में हितांशी (हिरवा) पुरोहित का हुआ चयन हितांशी का यह चयन कई लेवल की चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद हुआ। यह जानकारी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी विजेंद्र देवड़ा ने दी उन्होंने बताया कि हिरवा मध्य प्रदेश शासन के द्वारा संचालित मंदसौर के फिडर सेंटर की नियमित सदस्य रही है और पिछले 4 वर्षों से इसी एकेडमी में चयन के लिए प्रयासरत थी फिडर सेंटर कोच अविनाश उपाध्याय ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया का पहला चरण था टैलेंट सर्च जिसमें हर जिले में आकर खुद एकेडमी के कोच व असिस्टेंट कोच द्वारा बच्चों का चयन किया गया इसके बाद जिले से चयनित खिलाड़ियों को 15 दिन तक ग्वालियर रखकर फाइनल ट्रायल ली गई उसके बाद यह चयन किया गया । अब हितांशी का सारा खर्चा जिसमें रहना, खाना, पढ़ाई, कोचिंग मध्य प्रदेश सरकार वहन करेगी। ग्वालियर एकेडमी का महत्व आप इस बात से ही समझ जाएं कि अभी जूनियर इंडिया कैंप के लिए 10 महिला हॉकी खिलाड़ी इसी एकेडमी से है और ओलंपिक हो या हॉकी की और कोई भी महत्वपूर्ण प्रतियोगिता उसमें अधिकतर हॉकी खिलाड़ी इसी एकेडमी की रहती है । इससे पहले इस एकेडमी में मंदसौर की चार और खिलाड़ी प्रियंका चंद्रावत, नीलू डाडिया, अदिति महेश्वरी, व स्नेहा परिहार प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है या प्रशिक्षण ले रही है जो आज हॉकी के क्षेत्र में एक विशेष मुकाम रखती है। हितांशी के पिता मनीष पुरोहित जोकि मीडिया पत्रकारिता से संबंध रखते हैं बच्ची की इस उपलब्धि पर हॉकी मंदसौर के संरक्षक यशपाल सिंह सिसोदिया, विनोद गर्ग, विशाल गोयल, त्रिभुवन कवीश्वर, खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा हॉकी मंदसौर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया, कोच अविनाश उपाध्याय, रवि कोपरगांवकर, दिनेश यादव, खेलो इंडिया कोच वैभव चौरसिया, अविरल बरोलिया, विवेक रुनवाल, हिमांशु कुमावत, शासकीय महाविद्यालय मंदसौर की खेल अधिकारी राजू कुमार, शासकीय महाविद्यालय दलोदा के खेल अधिकारी अब्दुल रज्जाक, सीनियर खिलाड़ी शैलेंद्र मसीह, संजय तोमर, अंकित मंडोरा, मनोज जैन, राकेश श्रीवास्तव, भरत देवड़ा, अजय सिंह गौर, पिंटू वार्थर, अंकुर अग्रवाल, शैलेंद्र परिहार ,कमलेश शर्मा , रामपाल मसानिया, मनोज, अजर खान, जिला चिकित्सालय प्रबंधक डॉ हिमांशु यजुर्वेदी आदि ने बधाई दी व इनकी उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी मंदसौर हॉकी के पीआरओ जितेंद्र कनौजिया ने दी।