KHABAR : सरवानिया महाराज में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में देवराइनोज नीमच की टीम रही विजेता, 11 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, पढ़े दिनेश पोरवाल की खबर
सरवानिया महाराज। नगर के हाई सेकेंडरी स्कूल मैदान पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजित 11 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को मुख्य अतिथियों के आथित्य में समापन हुआ। रात्रिकालीन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बरखेड़ा मीणा व देवराइनोज नीमच के मध्य खेला गया। इस फाइनल रोमांचक मुकाबले को देवराइनोज नीमच ने बरखेड़ा मीणा से आखिरी 3 गेंद शेष रहते हुये जीत लिया। आयोजक कर्ता टीम व मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 51000रु नगद व ट्रॉफी उपविजेता टीम को 21000 रु का नगद पुरस्कार दिया गया। ओर मैन ऑफ द सीरीज में 2100 रु कौटिल्य अकेडमी की तरफ से बरखेड़ा टीम के खिलाड़ी नदीम को प्रदान किए गए व आयोजक टीम की तरफ से मेन ऑफ द मैच रहे नीमच टीम के खिलाड़ी युवराज को ट्रॉफी प्रदान की गई। शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल बरखेड़ा मीणा ओर सरवानिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बरखेड़ा मीणा ने सरवानिया क्रिकेट क्लब टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस रात्रि कालीन 11 दिवसीय टूर्नामेंट में कॉमेंटेटर अशोक दास बैरागी, अर्जुन वैद्य, देव सिंह देवड़ा ने भी नगर व आसपास क्षेत्र से आए दर्शकों का खूब मनोरंजन कर अपना पूर्ण समय दिया।
सभी मैचों में सफल अंपायरिंग रणजीत सिंह राणावत, राजेश रेगर और देवीसिंह देवडा द्वारा की गई। इस पूरे आयोजन में पुलिस चौकी प्रभारी इंद्र कुमार तिवारी व उनकी टीम ने व्यवस्था बनाए रखने मे पूर्ण सहयोग किया। इस रात्रि कालीन टूर्नामेंट के फाइनल मैच को देखने नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र से हजारों दर्शको पहुंचे।