REPORT : विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह कल, आठ दिवसीय डे-नाईट टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में शामिल हुई 32 टीमें, पढे़ खबर
नीमच। शहर के विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा विधानसभा स्तर पर जीरन नगर मे विधायक ट्रॉफी अंतर्गत आयोजित आठ दिवसीय डे-नाईट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 3 अप्रैल को होगा।
यहां जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के संयोजक पुखराज जाट व दिलीप सुथार ने बताया कि समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप मे मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग व विज्ञान तथा प्रोधिगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरूद्ध माधव मारू, जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल व जिला पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा मौजूद रहेंगे। शाम यहा शाम को साढ़े चार बजे से पहले दो सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। तत्पश्चात तुरंत ही फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। विजेता टीम को 31 हजार व उपविजेता टीम को नगद 15 हजार रुपये सहित मेन ऑफ दी टूर्नामेंट आदि पुरस्कार दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पहली मर्तबा दिन रात के हुए इन मैचों मे नीमच विधानसभा क्षेत्र की कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया तथा खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। जीरन व आसपास के गांवों के आमजनों ने भी बड़ी संख्या मे मौजूद रह कर इस प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लेंगे।