KHABAR : चित्रकूट मठ तुलसी पीठाधीश्वर संत रामभद्राचार्य महाराज ने कहा- भागवत मोक्ष का द्वार है, इसके श्रवण मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, पढ़े दिनेश वीरवाल की खबर
सरवानिया महाराज। समीप स्थित ग्राम बांगरेड़ में आज शनिवार को श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिवस पर भक्तों को कथा रसपान कराते हुवे चित्रकूट मठ तुलसी पीठाधीश्वर संत रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि भागवत मोक्ष का द्वार है। भागवत में भगवान से कैसे लाड़ लड़ाया जावे, भगवान को कैसे रिझाया जावे। समस्त आसुरी शक्तियों का मोक्ष भगवान के कर कमलों से हुआ है। हमारे चार पुरुषार्थ है और ग्यारह आशक्तियांे में कैसे रहा जाये। आठो यामों में भगवान का चित्र कैसा हो। राधा जी क्या है राधा जी का उल्टा धारा होता है भगवान की भक्त की धारा ही राधा बन गई।
आज कथा दोपहर पश्चात 4 बजे प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित हुवे। आयोजन में नीमच एसडीएम खेड़े मेडम, पुलिस चौकी प्रभारी सरवानिया आईके तिवारी, रावत पृथ्वीराज सिंह शक्तावत, ठा. हेमेन्द्र सिंह शक्तावत, हरिशंकर गायरी, मदनलाल भरावत सरपंच, सचिव देवीलाल वर्मा, कैलाशनाथ योगी सह सचिव, भंवरलाल लंबरदार खाती, कैलाशचंन्द्र खाती, घनश्याम चौधरी, शालीगराम गायरी, मुकेश चंदेल खेड़ा सहित राजनीतिक और सामाजिक लोगों ने भाग लिया। कथा विश्राम पर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन नागेश्वर मंदिर एंव श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर कलश स्थापना और गोशाला निर्माण को लेकर सकल ग्राम वासी बांगरेड़ और क्षेत्रवासियों के सहयोग से आयोजित की जा रही है।