KHABAR : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण आयोजित, पढ़े प्रदीप महाजन की खबर
भगवानपुरा। एफएलएन स्कूली शिक्षा की नीव है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर विशेष जोर को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में मिशन अंकुर कार्यक्रम संचालित किया जाना है। मिशन अंकुर के लिए कक्षा 1 तथा कक्षा 2 के छात्रों हेतु नवीन अभ्यास पुस्तिका के माध्यम से तथा शिक्षकांे को बुनियादी कौशल विकास हेतु शिक्षक मॉड्यूल तैयार की गई है। निपुण भारत मिशन के अंर्तगत कक्षा 1 एवं कक्षा 2 के बच्चो के अधिगम प्रतिफलो को प्राप्त करने के लिए राज्य में मिशन अंकुर के नाम से कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। विकास खंड भगवानपुरा में कक्षा 1 एवं 2 के शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से शिक्षकों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को बढ़ाने में मदद मिलेगी। बच्चे सरलता से ज्ञान प्राप्त करेंगे। विकासखंड में 502 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। जो शिक्षक कक्षा 1 और 2 पढ़ाते हैं ,सभी को प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण पांच दिवसीय रहेगा। सभी पांचों दिनों में शिक्षक को आना अनिवार्य है, अन्यथा उस दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी एवं मानदेय नहीं मिलेगा। शिक्षकों को 600 मानदेय दिया जाएगा। प्रशिक्षण स्थल पर एलसीडी, प्रोजेक्टर वाइट बोर्ड , ठंडा पेयजल सुविधा, कुर्सी गद्दे , आदि व्यवस्था बीआरसी प्रभात परमार्थी द्वारा की गई । शिक्षकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। बीआरसी प्रभात परमार्थी द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण 5 चरणों में आयोजित होगा। बीएसी जीवन मंडलोई प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया कि सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल में मास्टर ट्रेनर अर्चना गुप्ता ,दीपक राठौड़, महेंद्र पाटील, बादल पाटीदार, नितेश पाटीदार, सुनील गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है। इनके द्वारा उत्कृष्ट प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा है।