BIG NEWS: नीमच नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्यवाई, दो अलग अलग मामलो में दो तस्कर चढ़े सीबीएन के हत्थे, पढ़े खबर
नीमच। नीमच नारकोटिक्स ब्यूरो ने 2 अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्यवाई की है। पहली कार्यवाई कोटा-चित्तौड़गढ़ फोर लेन पर की गई तो वहीँ दूसरी कोटा-चित्तौड़गढ़ फोर लेन पर की गई। वही इसमें अधिकारियो ने गुप्त तरीके से ले जाई जा रही 10 किलोग्राम से अधिक अफीम आरोपियों के कब्ज़े से बरामद की है। साथ ही दोनों अलग-अलग मामलो में 2 आरोपियों पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीएन के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी पर कोटा-चित्तौड़गढ़ फोर लेन परं तेजपुर फेंटा के पास एक ऑल्टो कार को रोका और उसके कब्ज से 5 किलो 370 ग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपियों ने खुफिया ढंग से पीले और लाल रंग के प्रिंटेड कपड़े के बैग में छुपाकर दो पारदर्शी पॉलीथिन में पैक किया था। बरामद अफीम और वाहन को जब्त कर लिया गया है जिसके खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीँ दूसरे मामले में सीबीएन के अधिकारियों ने कोटा-चित्तौड़गढ़ फोर लेन पर एक व्यक्ति को सोमानी रिसॉर्ट, बिछोर रोड के सामने रोका और उसे पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5 किलों 100 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस अफीम को दो पारदर्शी पॉलीथिन के पैकेट में काले लाल ग्रे बैग में छुपाकर पैक किया गया था। ताकि पुलिस को पता नही चल सकें बरामद अफीम को जब्त कर आरोपी के खिलाफं एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। अब सीबीएन इस दोनो कार्रवाही में आरोपियों से पूछताछ कर रही है ये अफीम कहा से लायें और कहा ले जा रहे थें।