BIG NEWS : लदुना तालाब चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, मिट्टी निकालने के नाम पर सरकार के नुमाइंदे मांग रहे किसानों से मोटी रकम, मंत्री हरदीप सिंह डंग तक पहुंचा मामला, अन्नदाताओं को अब तक नहीं मिली राहत, पढ़े संजय व्यास के साथ विजय चौहान की खास खबर
सीतामऊ। क्षेत्र का लदुना तालाब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। यह तालाब करीब 1200 बीघा जमीन पर फैला हुआ है और इसकी काली मिट्टी सोने के समान है। तालाब के अंदर मिट्टी निकालने का कार्य करीबन 5 दिनों से चल रहा था, लेकिन प्रशासन ने इस कार्य को रुकवा दिया। परेशान होकर किसानों ने क्षेत्र के विधायक व वर्तमान कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग को उनके निवास स्थान पहुंचकर समस्या से अवगत कराया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि हम तालाब से मिट्टी निकालर अपने खेतों में डाल रहे हैं। जिससे जमीन उपजाउ हो सके और कम लागत में किसानों को अच्छी खेती मिल सके। इससे तालाब भी गहरा होगा। इस पर मंत्री ने कहा कि आप कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन दें। इसके बाद किसानों ने दिशा एक्सप्रेस को समस्या से अवगत कराया और मंत्री द्वारा कही गई बात भी बताई। इस पर दिशा एक्सप्रेस ने एसडीएम संदीप शिवा से फोन पर चर्चा की। चर्चा में एसडीएम ने बताया कि किसान विधिवत रूप से संबंधित विभाग से अनुमति लेकर मिट्टी की खुदाई करें, ताकि प्रशासन को कार्रवाई न करना पड़े।
किसानों से रूपयों की मांग भी कर रहे हैं सरकार के नुमाइंदे-
किसानों की मानें तो तालाब से मिट्टी निकालने की बात पर उनसे सरकार के कुछ नुमाइंदे रूपयों की मांग भी कर रहे हैं। किसानों से 1 दिन के 5 हजार रूपये तक की मांग की जा रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि रूपये देने के बाद कोई भी आपको मिट्टी निकालने से नहीं रोकेगा। किसानों ने ऐसे भ्रष्टाचारियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही तालाब से मिट्टी निकालने की अनुमति देने की भी गुजारिश की है।